युवाओं को नि:शुल्क टीका लगाने के लिए सीएम का यूथ कांग्रेस ने जताया आभार

1620
Advertisement only

भिलाई @ news-36.छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही हाथों में तख्ती लेकर 1 मई से 18 साल से 45 साल तक के युवाओं को नि:शुल्क टीका शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जता रहे हैं।
प्रदेश सचिव अमित जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देशानुशार कोरोना हेल्प डेस्क के सदस्य, लोगों का सहयोग करने में जुटी हुई है। इस अभियान को जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, जिला महामंत्री संदीप निरंकारी, अतुल चंद साहू, मुकेश चंद्राकर,संदीप निरंकारी,मनीष जिग्यासी,लादूराम सिन्हा, बुद्धशरण बोरकर,नीतीश कश्यप, स्वप्निल जैन, बबलू साहू, गौरव श्रीवास्तव, पंकज गौर, शोएब मोहम्मद खान,आकाश दहाड के सहयोग से चलाया जा रहा है।

Previous articleहोलसेल फल व्यापारी से निगम वसूल किए 20 हजार जुर्माना
Next articleमशहूर गायक सोनू निगम ने डीएम की सख्त लहजे में की निंदा करते हुए कह दी ये बड़ी बात.