भिलाई @ news-36.टाउनशिप भिलाई में मटमैले पानी की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस ने अनोखा तरीका अपनाया। अपनी मांग को सेल चेयरमैन सोमा मंडल तक पहुंचाने के लिए टाउनशिप की सड़कों पर जनहित से जुड़े मांगों को रोड पर लिख दिया है। ताकि जब वे रोड से गुजरे तो लोगों की मांग से सेल चेयरमैन अवगत हो सके।
इस वजह से लोग नाराज
सेल चेयरमैन दुर्ग जिले के प्रवास पर है। वह भिलाई निवास में ठहरी हुई हंै। वहां से वह अधिकारियों के साथ स्टील प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगी। फिर दल्ली राजहरा जाएंगी। इस बीच युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद व उनकी टीम ने सेल चेयरमैन से पानी की समस्या और छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन प्रोटोकाल के तहत उन्हें मिलने का समय तय नहीं हुआ। इस वजह से उन्होंने भिलाई निवास व आस पास के सभी रोड्स पर, जहां से सेल चेयरमैन का आगमन होना है उन रास्तो पर “वी वांट क्लीन वाटर” व “वी वांट लोकल एम्प्लॉयमेंट” लिखकर कर अपनी मांग को भिलाई के लोगो की पानी से जुड़ी परेशानी को प्रबंधन के समक्ष रखने का प्रयास किया है।
अधिकारियों ने नहीं बताया
मोहम्मद शाहिद का कहना है कि इस तरह का प्रदर्शन के पीछे हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना था कि जनहित के मुद्दे और मटमैले पानी की समस्या से सेल चेयरमैन को अवगत कराना। परंतु जब भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन की ओर से मिलने का समय नहीं दिया गया। तब हमने रोड पर लिख कर हमारी मांग को सबके समक्ष रखा।