दुर्ग @ news-36. टाउनशिप में मटमैले पानी सप्लाई एवं साफ सफाई सहित अन्य मुददों को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग कार्यालय में ढोल नगाड़ा बजाकर विराेध जताया।शिकायत के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। नगर सेवाएं विभाग के जीएम को गंदा पानी का बोतल भेंटकर पूर्व में दी गई मोहलत के अनुसार मात्र 10 दिन शेष होने की जानकारी देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

युवा कांग्रेस के सह-सचिव विभोर दुर्गोरकर का कहना है कि पिछले 4 माह से टाउनशिप, हुडको और खुर्सीपार क्षेत्र में मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है। इसे लेकर शासन प्रशासन ने भी प्रबंधन को समस्या का जल्द से जल्द से निराकरण के आदेश दिए हुए हैं। इसके बावजूद प्रबंधन ने सुधार की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। इसके कारण आए दिन गंदा पानी सप्लाई की समस्या बनी हुई है। कई के वर्षों पुराने आवास में सीपेज की समस्या है। इसका मेंटनेंस नहीं करवा रही है। सीवरेज लाइन, बिजली की सप्लाई लाइन भी कई स्थानों पर खराब हो गई है। घरों से कचरा नहीं उठ रहा है। इस वजह से लोग सड़क और आवास के पीछे कचरा फेंक रहे हैं। टाउन शिप की सड़कों को कचरा डंप करने के लिए अघोषित मुक्कड़ बना लिया है। इस तरह की कई समस्याएं है। जिस ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है।
प्रदर्शनकारियों में युवक कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष अंकुश पिल्ले आकाश यादव, शुभम झा , सीमांत कुमार,शोएब,अमन,हरपाल,जय भाटिया,नवीन कुमार, विवेक साहू,अजय राजपूत,नदीम मेमन, विक्रम धारीवाल,शशांक साहू,ऋषभ सोनी,अंकित यादव, बिसाई शामिल थे।
